Noida Dialogue

An initiative of Democratic Outreach for Social Transformation, DOST

डीएफआरसी में शिकायत करने की जानकारी को लेकर अभिभावकों ने की बैठक

April 29, 2019

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में रविवार को विश्वभारती स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बैठक की। इसका आयोजन ऑल नोएडा स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन (एएनएसपीए) ने किया। इस दौरान अभिभावकों ने फीस वृद्धि व अन्य अनियमितताओं को लेकर जिला शुल्क नियमन समिति (डीएफआरसी) में शिकायत करने के प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।

एएनएसपीए के उपाध्यक्ष विकास बंसल ने बताया कि विश्वभारती में पढ़ने वाले छात्रों के लगभग 50 अभिभावकों ने अभिभावक संघ के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्वभारती के प्रधानाचार्य और स्कूल प्रबंधन से मुलाकात की थी। इस पर स्कूल प्रबंधन की तरफ से 2-3 दिनों में उन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था। वहीं, पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। बंसल ने बताया कि अभिभावकों ने डीएफआरसी में शिकायत करने की प्रक्रिया को लेकर जानकारी ली। उनको बताया गया कि पहले स्कूल में शिकायत करने होती है। 15 दिनों में अगर जवाब नहीं मिलता हो डीएफआरसी में शिकायत की जा सकती है। इस दौरान एएनएसपीए के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना, संगठन सचिव मनोज कटारिया, महासचिव के अरुणाचलम, अभिभावक राजकुमार यादव, मनीष गुप्ता, राहुल कंचन, प्रकाश पटनायक, मनीष सिंह, बृजेश गुर्जर, अक्षय साहू, दीपक श्रीवास्तव, पीयूष हांडा, पंकज भटनागर, शैलेंदर चौधरी आदि उपस्थित रहे।

 

Source : Dainik Jagran